Visitors have accessed this post 30 times.

अलीगढ : शहर में क्षेत्राधिकारी पद पर सेवा दे चुके, वर्तमान में एटा जिले में बतौर अपर पुलिस अधीक्षक श्रीमान राजकुमार सिंह का पहली बार वैदिक ज्योतिष संस्थान अलीगढ आगमन पर वैदिक ज्योतिष संस्थान के सदस्यों द्वारा माला एवं पटका पहनाकर स्वागत किया गया।
सोमवार को पदोन्नति के बाद एटा जिले में नियुक्त अपर पुलिस अधीक्षक श्री राजकुमार सिंह पहली बार स्वर्ण जयंती नगर सीजन्स अपार्टमेंट स्थित वैदिक ज्योतिष संस्थान के प्रमुख स्वामी श्री पूर्णानंदपुरी जी महाराज से आशीर्वाद लेने अलीगढ पहुंचे यहाँ उनका पुष्प माला पहनाकर स्वागत किया और भगवत चर्चा करते हुए आचार्य गौरव शास्त्री,शिवम शास्त्री,ओम वेदपाठी,चंदर शास्त्री आदि अचार्यों ने न्यायशील और अच्छे प्रशासन का संकल्प महादेव के समक्ष दिलवाया और पदोन्नति की कामना की ।
स्वामी पूर्णानंदपुरी जी महाराज ने इस अवसर पर बताया कि अत्यंत परिश्रमी और कार्य के प्रति लगाव तथा अच्छे व्यक्तित्व होने के कारण आज हमारा आत्मीय लगाव है,और इनके धार्मिक व्यक्तित्व के कारण इनके काशी में ड्यूटी के दौरान भगवान विश्वनाथ जी के दर्शन सहित अन्य शिवालयों के दर्शन भी श्री राजकुमार सिंह के माध्यम से संभव हो पाते हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे अधिकारियों की वजह से निष्पक्ष न्याय और सनातन धर्म की रक्षा संभव हो पाती है,इसके बाद सभी ने श्री राम परिवार की स्मृति चिह्न भेंट कर बधाई दी। उनके स्वागत में रजनीश वार्ष्णेय,तेजवीर सिंह जादौन,कपिल शर्मा,शिब्बू अग्रवाल,पवन तिवारी,सचिन पाण्डेय,लव उपाध्याय,निपुण उपाध्याय आदि लोग उपस्थित रहे।

INPUT – VINAY CHATURVEDI

यह भी देखें :