Visitors have accessed this post 57 times.

सिकन्दराराऊ । 13 अक्टूबर को ममता फार्म हाउस में होने वाले शस्त्र पूजन व विचार गोष्ठी को लेकर कर्मयोग सेवा संघ व क्षत्रिय समाज सेवा समिति की एक व्यवस्था बैठक शिशुपाल सिंह पुंढीर की अध्यक्षता तथा सनी गौतम के संचालन में कर्मयोग सेवा संघ कार्यालय पर सम्पन्न हुई।

बैठक में संस्थापक अध्यक्ष विवेकशील राघव व मुकेश चौहान ने बताया कि कार्यक्रम की तैयारियाँ तेजी से की जा रही हैं। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सादाबाद विधायक प्रदीप चौधरी गुड्डू होंगे तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता पं. बनवारी लाल दीक्षित द्वारा की जाएगी। समाज के कई विशिष्ट चेहरे विशिष्ट अतिथि के रूप में आमंत्रित किए गए हैं। जबकि प्रमुख वक्ता मेरठ से डॉ. आयुषी राणा भारती रहेंगी।

कार्यक्रम का उद्घाटन पूजन सिकन्दराराऊ की पूर्व विधायक श्रीमती पुष्पा चौहान द्वारा किया जाएगा।

बैठक में प्रमुख रूप से विनय पचौरी, संतोष पुंढीर, रंजीत पौरुष, अजय वर्मा, प्रशांत विक्रम शाह, सुंदरम राठौर, प्रशान्त चौहान, शिवप्रताप सिंह आदि रहे।