Visitors have accessed this post 50 times.
पुरदिल नगर में संचालित श्री गांधी राष्ट्रीय इण्टर कालेज को गौरव पूर्ण 75 वर्ष पूरे हो चुके हैं अतः यह बहुत ही हर्ष का विषय है इस गौरव पूर्ण वर्ष को हीरक जयन्ती के रूप में मनाया गया इसके लिये प्रबन्धन समिति के द्वारा भव्य समारोह आयोजन किया गया जिसमें
मुख्य अतिथि सांसद अनूप बाल्मीक ,विशिष्ट अतिथी, विधायक वीरेन्द्र राणा,पूर्व विधायक सुरेश प्रताप गांधी, भाजपा जिलाअध्यक्ष शरद माहेश्वरी एवं नगर पंचायत अध्यक्ष हर्ष कान्त कुशवाह रहे सर्व सर्व प्रथम सभी अतिथियों के द्वारा माँ सरस्वती एवं कालेज की नींव रखने वाले प्रबन्धक स्व०घनश्याम दास सेठ जी की छवि चित्र पर माल्यार्पण किया गया तथा दीप प्रज्जवलित किया गया तथा प्रधानअध्यापक के द्वारा सभी अथितियों का स्वागत एवं माला पटका पहनाकर प्रतीक चिन्ह दिये गये
मुख्य अतिथी ने कहा कि यह गौरव की बात है इस कालेज के द्वारा लगातार शिक्षा बच्चों को दी जा रही है इसी विद्यालय से शिक्षा पाकर कोई डाक्टर,कोई इंजीनियर,कोई,अधिकारी,कोई नेता बना है
कालेज प्रवन्धक राजीव माहेश्वरी ने कहा कि सभी शिक्षकों का धन्यवाद जो लगातार बच्चों को उच्च शिक्षा प्रदान कर रहे हैं और आगे भी शिक्षा इसी प्रकार प्रदान करते रहें
इस अवसर पर अध्यक्ष दिनेश शर्मा ,चेयर मेंन हर्षकान्त कुशवाह, उपाध्यक्ष बोवी जाखेटिया,कमल जाखेटिया,बिन्नी जाखेटिया,सुनील गुप्ता,राधेलाल चेचाणी,विष्णू राठी,गोपाल जाखेटिया, विन्नी जाखेटिया,प्रधानध्यापक दानवीर सिंह,प्रबल गुप्ता,संजीव शर्मा,देवांश कौशिक,रामकुमार,अनुज गौतम,आदि लोग मौजूद रहे|
INPUT – PUSHPKANT SHARMA
यह भी देखें: