Visitors have accessed this post 50 times.
हाथरस : भाजपा नेता पं अजय रावत मंडल संयोजक आईटी ने बूथ संख्या 192 पर बूथ अध्यक्ष नानकचंद जी के यहां गाव चिंतापुर में बतौर अतिथि रहना हुआ
भारतीय जनता पार्टी जनपद हाथरस रुहेरी मण्डल के बूथ संख्या 192पर सभी सम्मानित पदाधिकारी + सभी शक्ति केन्द्र संयोजक,शक्ति केन्द्र प्रभारी एवं बूथ अध्यक्षों के साथ मिलकर मिस्ड कॉल कराके (महा सदस्यता अभियान )चलाया महिला एवं पुरुष सभी सैकड़ों लोगों ने भाजपा की सदस्यता दिलाई इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता पं अजय रावत ने केंद्र एवं प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के पत्रक वितरण किए इस क्रम में सभी गांवबासीओ को अवगत कराते हुए बताया कि एक मात्र भाजपा सरकार ही ऐसी पार्टी है जिसमें अंतिम पायदान पर बैठा हुआ है उसे योजनाओं का लाभ मिल रहा है मोदी एवं योगी सरकार में सबका साथ सबका विकास सबका विस्वास के एवं बिना भेद भाव के साथ काम कर रही हैं इस अवसर पर सुभद्रा देवी मंडल मंत्री भगवती दीक्षित , वीर पाल जाटव ,नानक चंद आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।