Visitors have accessed this post 225 times.

सिकंदराराऊ : लोकमाता अहिल्याबाई होलकर जी की शोभायात्रा शहर सिकंदराराव में रेलवे स्टेशन से सांय 4 बजे बड़ी धूम धाम से नगर में भ्रमण करते हुए निकाली जायेगी ।जिसमें मुख्य अतिथि केंद्रीय राज्य मंत्री प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल होंगे । दीप प्रज्ज्वलन रामवती बघेल पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष एवं गणेश पूजन विकास वार्ष्णेय देवा समाजसेवी , अहिल्या पूजन मनोज बघेल जिला पंचायत सदस्य , मां काली पूजन सुरेश बघेल पूर्व जिला अध्यक्ष आप करेंगे। कार्यक्रम स्थल पर गो सेवक , मानव सेवक, मेधावी छात्र छात्राओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। सभी क्षेत्रीय जनता से निवेदन है कि मेले में पधारकर मेले की शोभा बढ़ाएं। कार्यक्रम के संयोजक डॉ अवधेश वघेल , एड नरेश कुमार बघेल, एड, प्रवल प्रताप बघेल, यतेंद्र रौतेला, फतेह सिंह बघेल फौजी, भगवान सिंह बघेल, संजू बघेल प्रधान ,दुष्यंत बघेल आदि ने क्षेत्रीय जनता से अपील की है कि अधिक से अधिक संख्या में पधारकर मेले की शोभा बढ़ाएं।

INPUT – VINAY CHATURVEDI

यह भी देखें :