Visitors have accessed this post 161 times.

हसायन के बूथ संख्या – 244 पर मोदी जी के मन की बात सुनने के बाद पंडित श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी के बलिदान दिवस पर पुष्पांजलि अर्पित की एवं रति का नगला स्थित दादा श्री मेघ सिंह बघेल आदर्श पब्लिक इंटर कॉलेज सूसामई, रति का नगला परिसर में देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के अभियान ‘एक पेड़ माँ के नाम’ के अंतर्गत एक पौधा लगाया। भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के जिलाध्यक्ष मोहित बघेल जी ने कहा, यह पौधा विद्यार्थियों को प्राणवायु और छाया प्रदान करेगा साथ ही पर्यावरण को संजीवनी भी देगा। और आग्रह किया आइए, बरसात के मौसम में हम सब अधिक से अधिक पौधे लगाएं और आगामी पीढ़ियों का जीवन संवारें आदि कहा, साथ में रहे, मंडल अध्यक्ष सुनील कुमार , मंडल महामंत्री सुरेश चंद्र कुशवाह , मंडल महामंत्री मनीश्वर उपाध्याय , मंडल मंत्री ओबीसी मोर्चा अवधेश कुमार , राहुल बघेल , सत्येंद्र बघेल , मनीष बघेल जी आदि लोग उपस्थित रहे!

 INPUT – YATENDR PRATAP

यह भी देखें :