सिकंदराराऊ : पंत चौराहा पर उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल उत्तर प्रदेश (पंजी) सिकन्द्रराराऊ के द्वारा शिव भक्तों कांवरियों के स्वागत एवं सेवा के लिए व्यापार मंडल ने कैम्प लगाया जिसका उद्घाटन विधायक वीरेन्द्र सिंह राणा तथा उपजिलाधिकारी एवं क्षेत्राधिकारी सिकन्द्रराराऊ ने किया। विधायक ने कांवरियों के चरण धोकर , पटका पहनाकर, पुष्प वर्षा,फल वितरित कर स्वागत किया। पदाधिकारीगण दाऊ दयाल वार्ष्णेय (जिला महामंत्री), गिरीश मोहन गुप्ता (जिला उपाध्यक्ष), पंकज गुप्ता (विधानसभा अध्यक्ष), सूरज वार्ष्णेय (नगर अध्यक्ष), मुकुल गुप्ता (नगर महामंत्री), अमित जैन (नगर कोषाध्यक्ष), रोहित माहेश्वरी संयुक्त महामंत्री, विकास वर्मा , विनय वार्ष्णेय उपाध्यक्ष, पीयूष माहेश्वरी, सचिन वार्ष्णेय, अरविंद कुमार मिश्रा मंत्री , विशाल वार्ष्णेय, वैभव वार्ष्णेय, अभिषेक वार्ष्णेय,अमितेश वार्ष्णेय, विनय माहेश्वरी, पारस गुप्ता, कपिल वर्मा उपस्थिति रहे।
INPUT – VINAY CHATURVEDI
यह भी देखें :