Visitors have accessed this post 187 times.

हसायन : चिरंजीवनाथ सिंहा पुलिस अधीक्षक हाथरस के निर्देशन में मिशन-शक्ति अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक हाथरस के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी सिकन्दराराऊ के कुशल नेतृत्व में मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत थाना हसायन पर गठित एंटी रोमियो व मिशन शक्ति टीम द्वारा चैकिंग के दौरान रामलीला मैदान के पास सडक किनारे कस्बा हसायन पर खडे होकर आने जाने वाली महिलाओ व लडकियो पर टिप्पणी व फब्तियां कसने वाले 02 शोहदे को गिरफ्तार कर अभियोग पंजीकृत किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तगण के विरुद्ध थाना हसायन पर अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम*-
1. रोहित पुत्र रामनिवास निवासी गांव रामपुर थाना हसायन
2. कौशल पुत्र अमर सिंह निवासी गांव रामपुर थाना हसायन
एंटी रोमियो टीम के नाम –
उ0नि0 श्रीचन्द सिंह सोम थाना हसायन, आरक्षी 381 मोहित कुमार थाना हसायन,म0का0 87 सोनम थाना हसायन , म0कां0 510 रीना यादव थाना हसायन ,का0 20 भूपेन्द्र थाना हसायन

INPUT – TATENDRA PRATAP