Visitors have accessed this post 131 times.
हाथरस। आज दिनांक 15 अक्टूबर 2025, दिन बुधवार को रोडवेज बस स्टैंड हाथरस पर उत्तर प्रदेश राज्य रोडवेज के पूर्व सेवानिवृत्त कर्मचारियों का द्वितीय कर्मचारी मिलन समारोह बड़े ही धूमधाम, भव्यता और दिव्यता के साथ सम्पन्न हुआ।
कार्यक्रम का शुभारंभ मंचासीन मुख्य अतिथि रामनिवास शर्मा, पूर्व कैशियर यू.पी. रोडवेज परिवहन हाथरस एवं कार्यक्रम संयोजक सतीश कुमार शर्मा, पूर्व अध्यक्ष यू.पी. रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद हाथरस द्वारा मां सरस्वती के छविचित्र पर माल्यार्पण कर किया गया।
आचार्य पं. मनोज द्विवेदी ने वैदिक मंत्रोच्चारण और सरस्वती स्तुति के साथ दीप प्रज्ज्वलन कराया। इसके उपरांत कवि दीपक रफी ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की, जबकि लोकेश रावत ने सुंदर शिक्षाप्रद भजन से समां बांध दिया।
कवि बासुदेव उपाध्याय ने भी अपने काव्यपाठ से तालियां बटोरीं। 
समारोह में कई सेवारत कर्मचारियों ने भी अपने सेवानिवृत्त साथियों के सम्मान में विचार व्यक्त किए और अपने सेवाकाल की खट्टी-मीठी यादें साझा कीं।
इस अवसर पर सी.पी. सिंह, पूर्व प्रभारी रोडवेज परिवहन हाथरस, हृदेश गौतम, बी.पी. ओझा, हर्ष गौतम, मोहनलाल शर्मा, दीनानाथ यादव, नरसिंह पाल यादव, सतीश कुमार शर्मा ‘रम चेला’, सीताराम यादव सहित अन्य वक्ताओं ने संबोधित किया।
सभी ने अपने कार्यकाल में निभाई सत्यनिष्ठा, ईमानदारी और अनुशासन को याद करते हुए भावनात्मक क्षण साझा किए। 
समारोह की गरिमामयी अध्यक्षता रामनिवास शर्मा ने की, जबकि कुशल संचालन राकेश रावत द्वारा किया गया।
आभार ज्ञापन बी.पी. ओझा (भैरवनाथ सेवा समिति, गंगाजल कार्यालय) ने किया। 
कार्यक्रम की सुव्यवस्थित व्यवस्था और सहयोगी साथियों के समर्पण की सभी ने भूरि-भूरि प्रशंसा की।
पूर्व सहयोगियों के पुनर्मिलन ने सभी के चेहरों पर मुस्कान और पुरानी यादों की ताजगी लौटा दी। 









