Visitors have accessed this post 1384 times.

नितिश कुमार (समाजिक कार्यकर्ता)  ने कहा मोदी जी हमे दो मौका ,हम लेंगे वीर जवानों का हिसाब
पुलवामा कांड के बाद एक ओर जहां पूरा बिश्व  पाकिस्तान के खिलाफ ज़हर उगल रहा है  वही दूसरी ओर खगड़िया में छात्रों का आक्रोश रुकने का नाम नही ले रहा है । अभूतपूर्व  बंदी के बाद आज भी आज खगड़िया  के छात्र संघठनो ने जमकर बिरोध प्रदर्शन किया व पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए व भारत के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी से अपील की  खगरिया के छात्रों को सेना के रूप में बॉर्डर पर भेजे ,ये लोग पाक से आर या पार की लड़ाई लड़ लेंगे
 वही छात्रों की रैली शहर के परमान्नदपुर चौक से निकली व मुख्य मार्गो से होते हुए पूरे शहर के सभी गलियों में घूमी व  पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारों से पूरा शहर गूंजता रहा । पाक के खिलाफ़ छात्रों का आक्रोश देखने लायक था व भारतीय की आन बान व शान को प्रदर्शित कर रहा था
INPUT – Shamsher bahadur