Visitors have accessed this post 413 times.

हाथरस : वार्ष्णेय एकता सेवा मंडल द्वारा समाज के उन प्रहरियों का सम्मान किया गया जो ना कोई सरकारी सर्विस में है, ना जनप्रतिनिधि् हैं और ना ही कहीं से कोई तनख्वाह पाते हैं। अपने और समाज के सहयोग से अपने सामाजिक दायित्व एवं कर्तव्यों का निर्वहन कर समाज में अपनी सेवा से उत्कृष्ट स्थान पाते हैं ऐसे ही समाज के प्रमुख प्रहरी प्रवीण वार्ष्णेय राष्ट्रीय महासचिव एडीएचआर, सौरभ सिंघल, शैलेंद्र सांवरिया, उपदेश कौशिक, सुनील अग्रवाल, अरुण उपाध्याय, पुनित आर्य, रवि चौहान, अरुण शर्मा, रवि वार्ष्णेय आदि के सहयोग से सभी लोग ने पूरे लॉकडाउन में अपनी मानवीय सेवाओं के माध्यम से से जहा-जहा भी असहाय, जरूरतमंदों को भोजन उपलब्ध् कराने का कार्य किया ऐसे कार्य के ईश्वर के सच्चे भक्त ही कर सकते हैं। यह लोग किसी सरकार, प्रशासन की गाइडलाइन से बंधे हुए नहीं हैं फिर भी इनके द्वारा जरूरतमंदों को पूरे लॉकडाउन में खाने के पैकेट और खाद्य सामग्री का वितरण कर लोगों की सहायता की गई। जो कि अपने आप में बहुत ही सराहनीय कार्य है वही इस महामारी के दौर में मीडिया कर्मियों को योगदान महत्वपूर्ण है, इसी को देखते हुए जनपद के मीडिया कर्मियों का सम्मान किया गया। इसे कोरोना योद्वाओं का स्वागत कर वार्ष्णेय सेवा मंडल अपने आप को गौरवान्वित महसूस कर रहा है। संस्थापक योगेश वार्ष्णेय, संस्थापक सदस्य मदन गोपाल वार्ष्णेय, सामाजिक संस्था ललितेश गुप्ता, रूप किशोर, संजीव वार्ष्णेय, सुमित वार्ष्णेय, पवन वार्ष्णेय, नवीन वार्ष्णेय, आनंद वार्ष्णेय, शेखर वार्ष्णेय रूपेश वार्ष्णेय आदि लोग उपस्थित रहे।

इनपुट : राजदीप तोमर

यह भी पढ़े : इस गर्मी भरे मौसम में कैसे रखें अपनी त्वचा का ध्यान

अपने क्षेत्र की खबरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA एप

http://is.gd/ApbsnE

sasni new wave