Visitors have accessed this post 771 times.
सिकंदराराऊ (हाथरस) : कोतवाली क्षेत्र के गांव नगला कोठी निवासी एक 12 वर्षीय किशोर के ऊपर दीवार गिर गई । जिसकी चपेट में आकर किशोर की मौके पर मौत हो गई। वही दीवार के मलबे में आकर तीन किशोरियों समेत एक किशोर भी गम्भीररूप से घायल हो गया। किशोर को परिजन उपचार के लिए अलीगढ़ मेडिकल ले गए।
जानकारी के अनुसार राहुल पुत्र चौब सिंह निवासी गांव नगला कोठी उम्र 12 वर्ष अपने घर पर कच्ची दीवार के सहारे गांव के बच्चों के साथ चारपाई पर खेल रहा था। कि तभी अचानक दीवार भरभरा कर बच्चों के ऊपर गिर गई । जिससे चपेट में आकर राहुल की मौके पर मौत हो गई। वहीं राजेश पुत्र श्रीपाल उम्र 14 वर्ष ,नीतू , अनीता ,नीलम गंभीर रूप से घायल हो गए । आनन-फानन में परिजन राजेश को उपचार के लिए अलीगढ़ मेडिकल ले गए। जहां उसका उपचार जारी है । किशोर की मौत से परिजनों में भारी कोहराम मच गया। वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस से परिजनो पंचनामा भरकर मृतक राहुल के शव को बिना पोस्टमार्टम के वापस ले लिया। राहुल की मौत से गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया। परिजनों ने किशोर का गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार किया है।
इनपुट : अनूप शर्मा