Visitors have accessed this post 641 times.

हाथरस : लॉक डाउन पार्ट 04 के दृष्टिगत शासन द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में आज जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने बाजारो/मार्केट को खोले जाने के संबंध में व्यापार मंडल के पदाधिकारियों तथा जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक की।

जिलाधिकारी ने कहा कि हमारा मुख्य उद्देश्य सामाजिक दूरी को बनाना है। दुकानों के खुलने का समय सभी की सहमति से प्रातः 9ः00 बजे से सायं 06ः00 बजे तक निर्धारित किया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि कोई भी दुकान चाहे वह किसी भी प्रकार की हो वह प्रातः 9ः00 बजे से पूर्व नहीं खोली जाएगी। यदि कोई भी दुकान 9ः00 बजे से पूर्व खुली पाई गई तो संबंधित के खिलाफ नियमानुसार आवश्यक कड़ी कार्यवाही अमल में लायी जाएगी।
जिलाधिकारी ने जनपद हाथरस के नगर पालिका/नगर पंचायत क्षेत्रों में स्थित बजारों/दुकानों को खोले जाने के संबंध में अवगत कराया है कि आवश्यक वस्तुओं/सेवाओं के अन्तर्गत आने वाली सभी दुकानें यथा दूध, दवा, सब्जी, किराना स्टोर्स एवं मिठाई व बेकरी की दुकाने दिन सोमवार से लेकर शनिवार तक प्रातः 09ः00 बजे से सायं 06ः00 बजे तक खोली जायेगी। इसी प्रकार घरेलू एवं पारिवारिक उपयोग की वस्तुओं/सामान की दुकाने जैसे रेडीमेड गारमेन्ट्स, वस्त्रालय एवं साड़ी, जूते व चप्पल की दुकान, बुक स्टेशनरी, ज्वैलरी शाॅप, टेलरिंग, कास्मेटिक्स एवं जनरल स्टोर बर्तन, बैग व अटैची से सम्बन्धित दुकाने मंगलवार, गुरूवार तथा शनिवार को प्रातः 09ः00 बजे से सायं 06ः00 बजे तक खोली जायेगी। कंस्ट्रक्शन कार्य का सामान, विभिन्न घरेलू/वाणिज्यिक सामान आदि की दुकानें जैसे मोबाइल की दुकान, हार्डवेयर/पेन्ट (कलर), सेनेटरी, लोहे की दुकान, साइकिल की दुकान, इलेक्ट्रिक एवं इलेक्ट्रानिक्स ऑटोमोबाइल्स/ऑटों गैरेज प्रिटिंग प्रेस एवं फ्लेक्स प्रिन्टिग चश्में की दुकान तथा फर्नीचर की दुकाने दिन सोमवार, बुधवार एवं शुक्रवार को समय प्रातः 09ः00 बजे से सायं 06ः00 बजे तक खोली जायेगी। उन्होंने कहा कि दूध, सब्जी तथा दवा की दुकानें रविवार को प्रतिदिन की तरह निर्धारित समयानुसार खोली जायेगी, इसके अलावा सभी प्रकार की दुकानों के खुलने पर रविवार को पूर्णता प्रतिबंधित किया गया है अर्थात दूध, सब्जी तथा दवा की दुकानों के अलावा रविवार को जनपद में साप्ताहिक बंदी रहेगी।
बैठक के दौरान उद्योग बंधुओं द्वारा अपने अपने सुझाव व्यक्त किए गयें। जिस पर जिलाधिकारी ने कहा कि आपके द्वारा दिए गए सुझावों को ध्यान में रखते हुए प्लान तैयार किया जाएगा जिससे कि लोगों को किसी भी प्रकार को कोई समस्या न हो।
इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी आरबी भास्कर, अपर जिला अधिकारी वित्त/राजस्व जे0पी0 सिंह, उप जिला अधिकारी सदर रामजी मिश्र, उप जिला अधिकारी सासनी हरिशंकर यादव, उप जिला अधिकारी सिकंदराराऊ विजय शर्मा, उप जिलाधिकारी सादाबाद राजेश कुमार, ओसी कलेक्ट्रेट राजबहादुर सिंह यादव, उपायुक्त उद्योग अधिकारी दुष्यंत कुमार, एआरटीओ नीतू सिंह, श्रम प्रवर्तन अधिकारी तथा अन्य संबंधित अधिकारीगण एवं उद्योग बंधु उपस्थित रहे।

इनपुट : राजदीप तोमर

यह भी देखे : ऑक्सीजन की कमी महसूस होने पर,अपनाएं यह कुछ टिप्स

अपने क्षेत्र की खबरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA एप

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.tv30ind1.webviewapp

sasni new wave