Visitors have accessed this post 480 times.

पूरी खबर के लिए क्लिक करें

सहपऊ क्षेत्र के गांव तकिया ( सहपऊ देहात ) में कोरोना महामारी से बचाव के लिए आवश्यक सभी निर्देशों का पालन करते हुए एक निकाह संपन्न हुआ। गांव तकिया निवासी मुनीर हसन ने अपनी पुत्री तरन्नुम निशा का सम्बंध मथुरा के सदर बाजार निवासी शमसुद्दीन खां के पुत्र मोहम्मद बकील के साथ तय किया था। तय तारीख 07 जून को लड़का पक्ष अपने साथ दूल्हे सहित पांच लोगों की बरात लेकर तकिया आ गया। लड़की पक्ष ने भी अपने मेहमानों का जोरदार स्वागत करते हुए बिना बैंड बाजे के अपनी लड़की का निकाह संपन्न कराया। निकाह संपन्न होने के बाद दूल्हा दुल्हन एवं बराती दो गाड़ियों में बैठकर हंसी खुशी मथुरा चले गये। लॉक डाउन में आसपास के लोगों के लिए भी यह शादी एक मिसाल बन गई।