Visitors have accessed this post 530 times.
समाजवादी कार्यकर्ता और नेताओं का कहना है. लॉकडाउन में लोगों की आर्थिक कमर टूट चुकी है. ऐसे में सरकार को बिजली के बिल माफ कराने के मामले में हस्तक्षेप करना चाहिए और बिजली के बिल माफ कराने चाहिए..
समाजवादी पार्टी ने शासन और सरकार को धमकी दी है,अगर जनता के बिल माफ नहीं किए गए तो, हम अनावरण अनशन करेंगे.
टोरंट के बिल माफ कराने के लिए शहर के राजनीतिक और सामाजिक संगठन अपना जोर लगाने में लगे हुए. और लॉकडाउन में राजनीति चमकाने का काम भी जा रही है !
जबकि पिछले बीते दो दिन पहले टोरंट के गुजरात प्रबंधन ने साफ स्पष्ट रूप से मना कर दिया है.कोई बिल माफ होगा, हमने जो लोगों को लॉकडाउन के तहत सेवाएं दी हैं हम बस अपना काम कर रहे हैं और हम भी एक प्राइवेट कंपनी है, हमारा भी स्टाफ, मेंटेनेंस है. तो हम सब कहां से सैलरी देंगे |
INPUT – Mahipal singh