Visitors have accessed this post 633 times.

सासनी– 29 अगस्त। कोतवाली पुलिस ने तीन लोगों को आपसी लेनदेन को लेकर झगडा करने पर शांतिभंग के अरोप में पाबंद किया है।
एसएचओ अश्वनी कौशिक के अनुसार उन्हें सूचना मिली कि गांव विघैपुर में कुछ लोग पैसे के लेनदेन को लेकर झगडा कर रहे हैं एसएचओ न चैकी इंचार्ज देदामई अवध नारायण दुबे को मय फोर्स के भेजकर झगडा करने वाले तीन लोगों को पकडवा लिया और कोतवाली बुला लिया। जहां उनके खिलाफ शांतिभंग का अभियोग पंजीकृतकर न्यायालय में पेश किया है। पूछताछ मं तीनों लोगों ने अपने नाम दिनेश पुत्र मूलचंद्र, निवासी विघैपुर, प्रवीन पुत्र जगदीश्ज्ञ, हरीश पुत्र मुन्नालाल निवासी सवाईं आगरा बताए है।

इनपुट -: आविद हुशेंन