Visitors have accessed this post 299 times.

सासनी– 29 अगस्त। दो दिन हुई बरसात के कारण शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के अलावा नवनिर्मित काॅलोनियां जलमग्न हेा गई। जिससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड रहा हैं
बता दें कि शुक्रवार की सुबह और शनिवार को दोपहर हुई बरसात का पारी सडकों पर आ गया। और नालियां भरकर चलने लगी। इस दौरान बच्चों ने बरसात का जमकर लुफ्ट उठाया। उधर किसानों के भी चेहरे खिल उठे, मगर निर्माणाधीन कालोनियों में रहने वाले लोगों के माथे पर चिंता की लकीरें खिंच गई। यहां लोगों के घरों के सामने जलभराव की समया होने के कारण भारी परेशानी खडी हो गई है। इन कालोनियों में निकवर्ती खेतों से विषैले जंतुओं के लोगांे के घरों में घुसने तथा जलभराव के कारण मच्छरों का प्रकोप बढने की समस्या ने जन्म ले लिया है। हालांकि लोगों ने कालोनी मालिकों से इस समस्या के निजात की मांग की है। मगर अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई है। जिससे लोग जलभराव में रहने को मजबूर है।

इनपुट -: आविद हुसैन