Visitors have accessed this post 444 times.

सिकंदराराऊ : कस्बा में जीटी रोड स्थित जेपी हॉस्पिटल में बनाए गए एल वन हॉस्पिटल में बीड़ी सिगरेट के धुए के साथ फैल रहा वायरस बड़ा खतरा बन सकता है। इलाज के लिए यहां भर्ती किए गए संक्रमित लोगों में से कुछ लोग अपनी जिंदगी के साथ-साथ दूसरे लोगों की भी जान जोखिम में डालने पर अमादा है। जो अधिकारियों के मना करने के बावजूद चिकित्सालय परिसर में धूम्रपान कर रहे हैं। इतना ही नहीं अवस्थाएं पैदा करके उनके वीडियो वायरल करना इनकी आदत बन चुकी है। जिससे अन्य मरीज परेशान हैं। चिकित्सा अधीक्षक डॉ विवेक यादव ने संक्रमित मरीजों द्वारा अस्पताल परिसर में अव्यवस्था फैलाने को लेकर आधा दर्जन लोगों के खिलाफ कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है।

INPUT – अनूप शर्मा