Visitors have accessed this post 351 times.

सादाबाद :  गांव कजरौठी में किसान सेवा केंद्र के सामने शनिवार की देर रात किसी वाहन को बचाने के चक्कर में एक कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे एक बबूल के पेड़ से जा टकराई, जिससे कार में सवार युवक की मौत हो गई, जबकि कार में सवार दो अन्य लोग घायल हो गए। सभी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां से घायलों को उपचार के लिए आगरा रेफर कर दिया गया है, जबकि मृतक के शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
सहपऊ क्षेत्र के गांव कोंकना कलां निवासी 25 वर्षीय गौरव राना पुत्र भूपेंद्र उर्फ पप्पू अपने ही गांव के हरजीत राना पुत्र बबलू सिंह और पवन पुत्र भूरी सिंह के साथ शनिवार की रात करीब साढ़े 11 बजे दिल्ली से मोबाइल आदि का सामान लेकर कजरौठी होते हुए अपनी कार से अपने गांव वापस जा रहे थे। बताते हैं कि रास्ते में गांव कजरौठी सादाबाद के किसान सेवा केेंद्र के सामने एक अन्य वाहन को बचाने के चक्कर में कार अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे लगे एक बबूल के पेड़ से तेजी से टकरा गई, जिससे कार में सवार गौरव राना पुत्र भूपेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि हरजीत और पवन गंभीर रूप से घायल हो गए। पवन के सिर और हरजीत के पैर में गंभीर चोटें आई हैं। पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से आगरा के लिए रेफर कर दिया, जहां उनका उपचार चल रहा है। इधर, परिजनों को जब घटना की जानकारी हुई तो वह भी मौके पर पहुंच गए। गौरव की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

input : akhilesh kumar