Visitors have accessed this post 533 times.
बदायूं से दातागंज रोड मूसाझाग थाने के पास ट्रक ने किशोरी को टक्कर मारी, किशोरी की मौत हुई, पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम को भेजा।
रेनू उर्फ नन्हीं खाने के थाने दियोरिया बहोरा गांव की रहने वाली थी तो अपने घर से गोबर डालने रोड क्रास करके खेतों में डालने आयी थी। दातागंज की तरफ से आ रहे ट्रक ने किशोरी को टक्कर मार दी जिससे किशोरी की मौके पर ही मौत हो गई। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है। उधर मौत की खबर सुनकर परिजन मौके पर पहुंच गए। ट्रक चालक टक्कर मारने के बाद मौके से फरार हो गया।
INPUT – Ajay Phatak









