Visitors have accessed this post 237 times.

सिकंदराराऊ : नगर के आधे से ज्यादा इलाके में बंच केबिल जर्जर होने के कारण विद्युत व्यवस्था बुरी तरह से लडखड़ाई हुई है। नागरिकों में विद्युत कटौती को लेकर तीव्र आक्रोश व्याप्त है। पिछले कई दिन से आपूर्ति में सुधार होने के कोई आसार नजर नहीं आ रहे हैं। वंच केबल में फॉल्ट होना आम बात हो गई है। आए दिन बंच केवल में आग लग जाती है और टूट कर जमीन पर गिरती हैं। जिससे हादसे का खतरा बना रहता है। परिणामस्वरूप लोगों का गुस्सा लगातार बढ़ता जा रहा है ।
बिजली विभाग के मुताबिक नगर के मोहल्ला नौरंगाबाद पूर्वी, नौरंगाबाद पश्चिमी, हुरमतगंज , बारहसैनी, रोशनगंज, मटकोटा, कटरा , बड़ा बाजार, चूड़ी मार्केट, गौसगंज, नगला शीशगर, नौखेल, काजियान आदि कई मोहल्लों के बिजली के बंच केवल काफी समय से जर्जर हालत में हैं । बंच केवल जर्जर होने के कारण कंट्रोल रूम से लाइट मिलने पर भी स्थानीय स्तर पर लोगों को बिजली कटौती का सामना करना पड़ता है। स्थानीय स्तर पर होने वाले फॉल्ट लोगों के लिए मुसीबत का सबब बने हुए हैं । कंट्रोल रूम से जितनी सप्लाई मिलती है। उतना पूरा समय विद्युत कर्मचारियों को स्थानीय फाल्ट ढूंढने और उन्हें ठीक करने में निकल जाता है। स्थानीय अधिकारियों द्वारा पिछले काफी समय से कई बार उच्चाधिकारियों से बड़े स्तर पर बंच केवल बदलने के लिए डिमांड भेजी जा रही है। लेकिन उच्च अधिकारियों द्वारा स्थानीय समस्याओं की ओर अभी तक कोई ध्यान नहीं दिया गया है। विद्युत एसडीओ आफताब आलम तथा जेई पंकज कुमार चौबे मंगलवार को भी दिनभर स्थानीय कर्मचारियों की मदद से विद्युत आपूर्ति को सुचारू बनाने के लिए लोकल फॉल्ट दूर कराने में जुटे रहे।
विद्युत एसडीओ आफताब आलम ने बताया कि एक-दो दिन में ऊपर से सिकंदराराऊ के लिए 500 मीटर बंच केवल मिलने की संभावना है। यदि बंच केवल मिल जाती है तो प्राथमिकता के साथ मटकोटा, बारहसैनी , नौरंगाबाद पूर्वी आदि मोहल्लों में बंच केवल बदलने का काम किया जाएगा । जिससे लोगों को बिजली की समस्या से निजात मिल सके।

vinay