Visitors have accessed this post 459 times.
सिकन्दराराऊ : दीपावली के उपलक्ष्य में सी.पी.एस. गर्ल्स इण्टर कॉलेज में दीप-सज्जा एवं रंगोली-प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें सभी छात्राओं ने बढ़ चढ़कर प्रतिभाग किया। कार्यक्रम का शुभारंभ कॉलेज प्रबंधक कृष्णकुमार राघव व प्रधानाचार्या शालिनी गर्ग ने माँ सरस्वती के छवि चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर के किया।
रंगोली प्रतियोगिता में दसवीं कक्षा ने
प्रथम स्थान व कक्षा ग्यारहवीं की छात्राओं ने द्वितीय स्थान तथा तृतीय स्थान कक्षा नौ की छात्राओं ने प्राप्त किया वंही दीप सज्जा प्रतियोगिता में सातवीं कक्षा की छात्रा मुस्कान बाथम पहले पायदान पर रहीं तथा द्वितीय स्थान पर दसवीं कक्षा की छात्रा ईशा रहीं , सातवीं कक्षा की छात्रा हिमानी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
कॉलेज प्रबन्धक कृष्ण कुमार राघव ने सभी छात्राओं को मेडल पहना कर एवं प्रशस्ति-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।
श्री राघव ने कहा कि प्रतियोगिताओं से बच्चों में प्रतिस्पर्धा रहती है जिससे उनमें छिपी प्रतिभा निखर कर आती है।
इस अवसर पर कॉलेज प्रधानाचार्या शालिनी गर्ग एवं समस्त सहायक अध्यापक मौजूद रहे।
![]()









