Visitors have accessed this post 504 times.

ऑल इण्डिया महापद्म नंद कम्युनिटी एजुकेटेड एसोसिएशन (AIMCEA) के 24 वें प्रांतीय सम्मेलन (दिनांक 24 व 25दिसंबर 2022) का आयोजन उत्तर प्रदेश के रामपुर के जनपद के मिलक तहसील में आयोजित भव्य तरीके से आयोजित किया गया। कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के साथ – साथ दिल्ली, बिहार,हरियाणा,उत्तराखंड आदि राज्यों से बहुत बड़ी संख्या में लोगों का जमावड़ा रहा।कार्यक्रम में सामाजिक एकता, वैचारिक क्रांति, राजनैतिक भागीदारी, कुरीतियों व पाखंड के विरुद्ध जागरूकता, जातिगत जनगणना की आवश्यकता, जिसकी जितनी संख्या भारी उसकी उतनी भागीदारी, सांस्कृतिक कार्यक्रम आदि प्रमुख रूप से आयोजित किए गए। जनपद अलीगढ़ से मंडल अध्यक्ष रोहतास कुमार नंद,मंडल सचिव मास्टर हरी किशन नंद, जिलाध्यक्ष देवीसिंह रुहेला (सेवानिवृत्त प्रशासनिक अधिकारी), जिला सचिव राकेश कुमार वर्मा (सेवानिवृत एडीओ पंचायत),वरिष्ठ पदाधिकारी मंडल व जिला अलीगढ़ से डॉ पुष्पकुमार सिंह, रामपाल सिंह (सीटीआई), दिनेश कुमार सविता(सीनियर पोस्ट ऑफिसर), रामखिलाडी सविता (जिलाध्यक्षअखिल भारतीय किसान यूनियन) श्रीनिवास नंद (पश्चिमांचल प्रभारी माप), गिरीश कुमार,राहुल कुमार, बनबारी लाल आदि लोग शामिल हुए।

INPUT – DEV PRAKASH DEV

यह भी देखें :-