Visitors have accessed this post 204 times.

आज ब्लॉक संसाधन केंद्र जगतपुर में हमारा आंगन हमारे बच्चे उत्सव कार्यक्रम का आयोजन बड़े ही धूमधाम से किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि दल बहादुर सिंह ब्लाक प्रमुख जगतपुर, उप जिलाधिकारी ऊंचाहार, सीडीपीओ जगतपुर, डाइट मेंटर पंकज सिंह, सुनील कुमार यादव नोडल एसआरजी, जनप्रतिनिधि राकेश राणा, धर्मेंद्र कुमार शर्मा व खंड शिक्षा अधिकारी जगतपुर की उपस्थिति में कार्यक्रम का विधिवत आयोजन किया गया। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण बच्चों द्वारा प्रस्तुत विभिन्न कार्यक्रम जिसमें अभिभावकों द्वारा बच्चों को विद्यालय भेजने हेतु प्रेरित करने के लिए बाल नाटिका,कविता प्रस्तुतीकरण, प्राथमिक विद्यालय नारायण भीट के बच्चों के साथ प्रश्नोत्तरी आदि रहे।सभी उपस्थित महानुभावों द्वारा अपने विचार प्रस्तुत करते हुए उपस्थित शिक्षक रेडीनेस कार्यक्रम के शिक्षक,नोडल शिक्षक संकुल व आंगनबाडी को प्रेरित कर निपुण लक्ष्य की प्राप्ति करनी है उसे सार्थक प्रयास करते हुए एक समाज के सामने एक उदाहरण प्रस्तुत करने हेतु प्रेरित किया गया। वर्तमान सत्र में जनपद स्तर पर, प्रदेश स्तर पर, राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करने वाले शिक्षकों द्वारा प्राप्त की गई उपलब्धियों के संदर्भ में उन्हें सम्मानित किया गया।कार्यक्रम का विधिवत संचालन ए आर पी अजय कुमार सिंह द्वारा किया गया। कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि महोदय ने आशीर्वचन व कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही खंड शिक्षा अधिकारी जगतपुर ने सभी का आभार ज्ञापित करते हुए जनपद में सबसे पहले जगतपुर ब्लॉक को निपुण ब्लॉक बनाने हेतु आवाहन किया जिसकी सभी ने एक स्वर में सहमति प्रदान की।

 

Ravindra singh copy