breaking 1

Visitors have accessed this post 391 times.

सिकंदराराऊ : राजस्व परिवार शाखा के तत्वावधान में एक कवि सम्मेलन का आयोजन 26 जनवरी 2023 को सुबह नौ बजे से तहसील मीटिंग हॉल में किया जा रहा है । जिसकी अध्यक्षता व दीप प्रज्वलन वेद सिंह चौहान उपजिलाधिकारी करेंगे तथा मुख्य अतिथि के रुप में अनिल कुमार तहसीलदार व विशिष्ट अतिथि अशोक कुमार सिंह प्रभारी निरीक्षक कोतवाली , सतेन्द्र सिकरवार नायव तहसीलदार व विजय कुमार यादव नायव तहसीलदार पधारेगें। कवि सम्मेलन का संचालन शायर आतिश सोलंकी जी करेंगे।
लेखपाल संघ शाखा सिकंदराराऊ के अध्यक्ष मौ.हनीश व मंत्री रविकांत जी ने बताया कि देश के प्रसिद्ध कवि एवं कवयित्री काव्य पाठ करेंगे आमंत्रित कवियों में अब्दुल कदीर’जिया कासगंज, देवेन्द्र दीक्षित शूल सि.राऊ, डॉ अजय अटल गीतकार कासगंज, विवेक शील राघव सि.राऊ, डॉ एस.एस.चौधरी आलम एटा, महेश यादव संघर्षी सि.राऊ, कवयित्री रुबिया खान हाथरस, अवशेष विमल सादाबाद, डॉ मुहम्मद मियां कासगंज, नरेन्द्र देव आजाद सादाबाद,कवयित्री उन्नति भारद्वाज, अब्दुल रज्जाक नाचीज़ अलीगढ़ व रंजीत पौरुष काव्य पाठ करेंगे । राजस्व परिवार पदाधिकारियों के द्वारा सभी कवियों, कवयित्रियों एवं समस्त अतिथियों का भव्य स्वागत सम्मान किया जायेगा।

vinay