Visitors have accessed this post 280 times.
हाथरस : पालिकाध्यक्ष श्वेता चौधरी व ब्लॉक प्रमुख सासनी प्रतिभा कमल माहौर ने रुहेरी में कथा भागवत का विधिवत पूजार्चना कर तथा फीता काट कर शुभारम्भ कर कथा श्रवण किया इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख के पति श्री दिनेश माहौर भी उपस्थित रहे
कार्यक्रम में पहुंचने पर आयोजकों द्वारा पटका पगड़ी पहना कर तस्वीर भेट कर उनका स्वागत किया
इसअवसर पर श्वेता चौधरी ने कहा की प्रभु की विशेष कृपा से ही ऐसे पुनीत अवसर प्राप्त होते हैं कथा श्रवण करने से मन शांत होता हैं और मन भक्ति मार्ग की और अग्रसर होता हैं | क्षेत्रीय जनता बधाई की पात्र हैं जिसने मिलजुल कर इस कथा का आयोजन कराया
इस अवसर अपर उपस्थित लोगो में पूर्व प्रधान गोपाल शरण शर्मा, पवन शर्मा, छोटू चौधरी, बाबू लाल गोला, अनुज चौधरी, सोनू दिवाकर आदि लोग उपस्थित रहे |