Visitors have accessed this post 379 times.

हसायन : आज श्री संकट मोचन इंटर कॉलेज अण्डौली हसायन हाथरस में छात्राओं ने हरियाली तीज बड़े धूमधाम से मनाई। इस अवसर पर उन्होंने संगीत पर नृत्य के साथ झूला भी झूला। वही विद्यालय प्रशासन द्वारा मेहंदी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमें लगभग 50 छात्राएं शामिल हुई। सीनियर बिंग से कुमारी खुशबू कक्षा 10 प्रथम स्थान, दीक्षा कक्षा 12 द्वितीय स्थान तथा अंजलि कक्षा 11 तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं जूनियर विंग से काजल प्रथम स्थान , सृष्टि द्वितीय स्थान तथा डौली में तृतीय स्थान हासिल किया। इन सभी छात्रों को 15 अगस्त को पुरस्कार और प्रशस्ति पत्र भेंट किए जाएंगे। इस अवसर पर विद्यालय अध्यापक उपस्थित रहे निर्णायक मंडल में उमा दीक्षित और अनामिका शर्मा व कुसुम रही।

INPUT – YATENDRA PRATAP

यह भी देखें :-