Visitors have accessed this post 94 times.
हाथरस। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन अंतर्गत स्वयं सहायता समूह के सीसीएल ( कैश क्रेडिट लिंकेज) हेतु मेगा कैम्प विकास भवन सभागार में आयोजन किया गया।
विधायिका सदर श्रीमती अंजुला माहौर, मुख्य विकास अधिकारी राजेश कुमार कुरील, उपायुक्त स्वतः रोज़गार प्रेम नाथ यादव, आर एम् आर्यावर्त बैंक, अग्रणी ज़िला प्रबंधक समस्त बैंक के प्रतिनिधि, दिनेश कुमार, डीएमएम रंजन कुमार सिंह के साथ समस्त ब्लॉको के बीएमएम, बैंक सखी, समूह की दीदीओं की उपस्थिति में 640 सीसीएल के सापेक्ष 9,60,00,000 ( नौ करोड़ साठ लाख) के वितरण का डैमों चौक प्रतीक के रूप में समूह की दीदीओं को दिया गया। कार्यक्रम में उपस्थित समस्त को सम्बोधित करते हुए मुख्य विकास अधिकारी राजेश कुमार कुरील ने बताया कि स्वयं सहायता समूहों के लिए सरकार बहुत सारी योजनाएं उपलब्ध करवा रही है साथ सीसीएल समूहों के लिए रोजगार को बढ़ाने के लिए एक अच्छा विकल्प है। सीसीएल की धनराशि का उपयोग कर समूह के सदस्य विभिन्न खाद्य सामग्री बनाकर, पशुपालन, डेरी उत्पाद आदि के माध्यम से अपनी आजीविका को बढ़ा सकते है।