Visitors have accessed this post 38 times.
हाथरस : जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में रोटी बैंक परिवार हाथरस की ओर से शहर में ज़ोरदार प्रदर्शन किया गया। चामड़ गेट से शुरू हुए मशाल व कैंडल मार्च में बड़ी संख्या में सामाजिक संगठन और राष्ट्रप्रेमी युवाओं ने हिस्सा लिया। वरिष्ठ समाजसेवी पं. अरुण उपाध्याय के नेतृत्व में निकाले गए मार्च में लोगों ने पाकिस्तान का झंडा पैरों और बाइकों से रौंदा और “पाकिस्तान मुर्दाबाद”, “जय श्रीराम”, “भारत माता की जय” जैसे नारों से शहर की फिज़ा को गूंजा दिया। इस दौरान मानव श्रृंखला बनाकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई। पं. अरुण उपाध्याय ने कहा कि आतंकी हमले के दोषियों को सरेआम फांसी दी जानी चाहिए। जब तक आतंकियों का खात्मा नहीं होता, विरोध जारी रहेगा। इस मौके पर डॉ. नितिन मिश्रा, राजा मुनि प्रताप, एड. राधा माधव शर्मा, अनुराग अग्निहोत्री, डॉ. श्याम वर्मा, डॉ. सहानी, दीपक वाष्णेय, हिमांशु शर्मा, पीयूष शर्मा, भारत वर्मा, जय शर्मा, कृष्णा मिश्रा, राहुल उपाध्याय, ओम, साकेत, आर्यन, जय शिव उपाध्याय आदि।
INPUT – BUERO REPORT
यह भी देखें :