Visitors have accessed this post 290 times.

हाथरस : राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ हाथरस की बैठक सेंट आर.एच. कॉन्वेंट स्कूल, लक्ष्मी नगर में अध्यक्ष रामेश्वर सारस्वत की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में गोपाल शर्मा (संस्थापक/अध्यक्ष, गोपाल वेलफेयर सोसायटी), अजय गौड़, प्रभु दयाल दीक्षित, डॉ. एस.सी. शर्मा सहित अन्य विप्रजन उपस्थित रहे। रामेश्वर सारस्वत ने बताया कि 30 अप्रैल, बुधवार को अक्षय तृतीया के अवसर पर भगवान परशुराम जन्मोत्सव चौबे वाले महादेव (निकट एस.एन. पब्लिक स्कूल, मेंडू रोड, हाथरस) पर प्रातः 10 बजे से हवन-पूजन, महाआरती, तथा दोपहर 12 से 2 बजे तक कवि सम्मेलन के साथ मनाया जाएगा। कवि सम्मेलन के संयोजक प्रभु दयाल दीक्षित ने बताया कि इसमें अनिल बोहरे, उपेन्द्र झा, प्रदीप पंडित, सुनील पंडित ‘हाथरसी’, श्याम बाबू चिंतन आदि कवि अपनी रचनाओं से समां बांधेंगे। सभी विप्र बंधुओं से सपरिवार कार्यक्रम में सम्मिलित होने का अनुरोध किया गया है।

INPUT – BUERO REPORT

यह भी देखें :