Visitors have accessed this post 779 times.

यवतमाल-  पुणे के  डीआयजी अब्दुल रहमान द्वारा लीखी गई  “DENIAL AND DEPRIVATION” इस किताब का प्रकाशन समारोह  हुआ. इस किताब का प्रकाशन सांसद मनोज कुमार झा, डॉ. सैय्यद ज़फर महेमुद राष्ट्रीय अध्यक्ष ज़कात फाऊंडेशन,  शाह फैसल (आय.ए.स, जम्मू काश्मीर),  अब्दुल रहमान (आयपीस), अल्पसंख्याक आयोग के पुर्व  अध्यक्ष,  मुनाफ हकीम साहेब ,यवतमाल जिला कांग्रेस कमेटिचे अध्यक्ष युवा नेता विधायक  .डॉ .वजाहत मिर्झा के हाथों किया गया, इस समय सुनील  सरदार,  मोहम्मद असीम अली, विदर्भ अध्यक्ष, कौमी तंझिम यवतमाल जिला कांग्रेस कमिटी के   सचिव  सैय्यद ईश्तियाक, शेख कय्युम सह आदी मान्यवर उपस्थित थे.  मोहम्मद आसिम अली ने मेहमानो का  स्वागत किया. “इनकार और अभाव” देश मे रंगनाथ मिश्रा और जस्टिस सच्चर कि रिपोर्ट आकर बारा साल बाद भी देश के मुस्लिमो कि हालत मे कोइ बदलाव नही, इसकी क्या वजह है और इस विषय मे क्या करने कि जरूरत है, यह लिखने कि कोशिश कि है अब्दुल रहमान ने इस किताब में की है. उनकी इस किताब का प्रकाशन सभी क्षेत्र से हो रहा है.
INPUT – मक़सूद अली