Visitors have accessed this post 1038 times.
अतरौली(अलीगढ़) : न्याय पंचायत विधीपुर में आज 01 अप्रैल 2019 को सेवानिवृत हुए विमलेश शर्मा-ककेथल, हीरासिंह वर्मा आदर्श जनता जूनियर हाईस्कूल विधीपुर को सम्मानित किया गया। इस मौके पर छात्रों को निःशुल्क पाठ्य पुस्तकों का वितरण भी किया गया। कार्यक्रम में अतिथि के रूप में बाल साहित्यकार व अभिनव बालमन के सम्पादक निश्चल जी, व यश भारती पुरस्कार से सम्मानित वरिष्ठ साहित्यकार एवं धर्म समाज महा विद्यालय अलीगढ़ के पूर्व विभागध्यक्ष डॉ वेदप्रकाश अमिताभ ने कहा कि शिक्षक समाज का दर्पण होता है शिक्षकों द्वारा किए जाने वाले कार्यो का अनुशरण ही समाज करता है एवं आदर्श जनता जू0 हा0 बिधीपुर के शिक्षक श्रीकृष्ण प्रकाश वर्मा द्वारा अपने विद्यालय के दूर से आने वाले 11 छात्रों को साईकिल अपने धन से क्रम करके दी जिसका लोकपर्ण अतिथियों द्वारा किया गया कार्यक्रम संयोजक संजीव शर्मा ने बताया कि इस प्रकार का कार्यक्रम प्रति वर्ष आयोजित किया जाता है जिसमें सभी को प्रेरित किया जाता है इस अवसर पर अमन कुमार ,विश्वनाथ, प्रीति शर्मा ,नीता वार्ष्नेय, राकेश यादव मयंक ,अंजु रेखा ,नरदेव ,राजीव कुमार, अनुपमा ,श्वेता, खुशबू और बिधीपुर स्कूल से प्रधानाचार्य ओमप्रकाश वर्मा, बलवीर सिंह, रामप्रकाश, कुमारपल सिंह, दिलीप कुमार, अशोक कुमार, रामबाबू सिंह, को सम्मानित किया गया ।
रिपोर्ट : मदनपाल सिंह