Visitors have accessed this post 599 times.

सेक्स मिस्टेक्स: इन्हें करें अवॉइड

इंटरनेट से लेकर आपके दोस्तों तक ने आपको हजारों सुझाव दिए होंगे कि आपको सेक्स के दौरान क्या करना चाहिए। आपने कई सेक्स एक्सपर्ट्स को भी बेहतरीन सेक्स टिप्स देते सुना होगा ताकि आपकी सेक्स लाइफ बेहतर हो सके। लेकिन क्या कभी आपने इस बात पर ध्यान दिया है कि वे कौन सी चीजें हें जिन्हें सेक्स के दौरान नहीं करना चाहिए। हम आपको बता रहे हैं उन donts के बारे में जो आपको सेक्स के दौरान नहीं करना चाहिए

ज्यादा बक-बक न करें

सेक्स के दौरान अक्सर डर्टी टॉक से पैशन बढ़ता है और आपका सेक्स सेशन और बेहतर हो सकता है लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि आप बेवजह की गैरजरूरी बातें करने लगें। हो सकता है कि आप उस वक्त जो बातें कर रहे हों वह आपके पार्टनर को नापसंद हो और उसका मूड ऑफ हो जाए। लिहाजा अपने सेक्स टॉक को लिमिटेड ही रखें।

शरीर की बेइज्जती न करें

किसी भी परिस्थिति में अपने पार्टनर की शारीरिक बनावट को लेकर उसकी बेइज्जती न करें। पार्टनर के बॉडी शेप या उसके अपीयरेंस को लेकर किसी भी तरह का नेगेटिव कॉमेंट न करें जिससे पार्टनर की भावनाएं आहत हों।

फोन पर बात न करें

पार्टनर के लिए इससे बड़ी बेइज्जती और कुछ नहीं हो सकती कि आप सेक्स के बीच में उठकर जाकर अपना फोन उठाएं। सेक्स के उत्तेजक पल के दौरान अगर आप फोन उठाने जाते हैं तो यह इस बात का संकेत है कि आपका दिल और दिमाग पार्टनर पर फोकस नहीं कर रहा है।

ऐक्ट के दौरान निष्क्रिय न रहें

दोनों पार्टनर अगर सेक्स के दौरान प्रोऐक्टिव रोल निभाएं तो लवमेकिंग सेशन बेहतरीन हो सकता है। लिहाजा बेड पर निष्क्रिय पड़े रहने की बजाए प्लेजर हासिल करने में सक्रिय रूप से भागीदार बनें। यहां तक की सेक्स की पहल करने में भी हिचक न दिखाएं।

यह भी देखे : प्यार होने के बावजूद भी रिश्ते टूट जाती है 

अपने क्षेत्र की खबरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA एप

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.tv30ind1.webviewapp