Visitors have accessed this post 137 times.
फिल्म अभिनेता टाइगर श्रॉफ और अभिनेत्री दिशा पाटनी की दोस्ती तो सभी जानते हैं। कम लोगों को यह पता होगा कि टाइगर श्रॉफ बरेली के रहने वाले एक लड़के के भी बड़े फैन हैं। यही कारण है कि महज 8 महीने में टाइगर इस लड़के से 2 बार मुलाकात कर चुके हैं।
बात हो रही है किला में रहने वाले 19 वर्ष के आतिश सक्सेना की। हीरोपंती फिल्म के बाद आतिश टाइगर के दीवाने हो गए। उनकी यह दीवानगी सोशल मीडिया के माध्यम से टाइगर की मां आयशा श्रॉफ तक भी पहुंच गई। आयशा ने आतिश के एडिट किए हुए फोटो टाइगर को भेजे। टाइगर को भी आतिश का अंदाज भा गया। पिछले वर्ष 17 जुलाई को टाइगर दिल्ली आए तो इसकी सूचना पहले से ही आतिश को दे दी गई। दिल्ली में आतिश की टाइगर से पहली मुलाकात हुई। बुधवार को एक बार फिर बागी 2 की रिलीज से पहले टाइगर और आतिश की मुलाकात हुई है। इस बार आतिश के अनुरोध पर टाइगर ने उसे मुंबई में बुलाया।
आतिश कहते हैं कि टाइगर जैसा इंसान मैंने नहीं देखा। इतना बड़ा स्टार होने के बाद भी उनके अंदर रत्ती भर घमंड नहीं है। मुझ से मिलते ही उन्होंने मेरे खाने पीने और रहने की पूरी व्यवस्था के बारे में जानकारी ली। निम्न मध्यम वर्गीय परिवार के आतिश के पापा पप्पू पर्दे बेचते हैं तो मां उर्मिला हाउस मेकर हैं।