Visitors have accessed this post 258 times.
गूगल ने एक अनोखा डूगल वीडियो बनाया है, जो नील आर्म स्ट्रांग की स्पेस जर्नी है और यह डूगल मिशन अपोलो 11को समर्पित है , इस डूगल मिशन का उदेश्य अपोलो 11 मिशन के 50साल पूरे होने पर सैलीब्रेट करना है । 50साल पहले सन 1969 के मिशन अपोलो 11 ने कार्य किया था उसका कार्य पृथ्वी से चंद्रमा पर तीन लोगोंं को सुरक्षित ले जाना और उन्हेंं सुरक्षित पृथ्वी पर वापस लाना था। जोकि नासा ने मिशन को पूरा किया था, डूगल पर जब क्लिक करेंगे तो आपके सामने एक वीडियो आयेगा जब आप उस वीडियो पर क्लिक करेंगे तो आप देख सकेंगे कि एक एस्ट्रोनॉट को किस तरह चांद पर उतारा था जिसमेंं नील आर्म स्ट्रांग और उनके दो साथियोंं की पूरी स्पेस जर्नी है डूगल में चन्द्रमा की यात्रा का पूरा वीडियो आपकों प्रक्टिकली समझाया गया है कि कैसे नासा अपोलो 11 द्वारा नील आर्मस्ट्रांग ने अपनी अन्तरिक्ष यात्रा को अंजाम दिया था जो पूरी दुनिया के लिये गर्व की बात थी। आप पूरा वीडियो देख कर समझ जायेंगे और इस वीडियो के द्वारा आपकों ज्ञान हो जायेगा की वैज्ञानिक कैसे स्पेस की यात्रा को अंजाम देते है ।
बता देंं कि नासा के इस मिशन मेंं तकरीबन 400,000लोगों की टीम थी जिसने चंद्रमा पर पहुचने के लिये दिन- रात काम किया और 25जुलाई 1969को पृथ्वी पर तीनों अन्तरिक्ष यात्री सुरक्षित वापस लौट आये, और नील आर्मस्ट्रॉन्ग पहले ऐसे व्यक्ति बने जिसने चंद्रमा पर कदम रखा।
अपोलो मिशन का चांद की सतह पर वैज्ञानिक घटनाओ का निरीक्षण करना पहला मिशन था।
रिपोर्ट : दीपिका पाथरे