Visitors have accessed this post 1196 times.

गोवर्धन। कस्बा के आदर्श कामिनी शिक्षा निकेतन गल्र्स इंटर कालेज में स्काउट गाइड के विशेष प्रशिक्षण का शुभारंभ बुधवार को ध्वजारोहण के साथ हुआ। प्रशिक्षण शिविर में प्रधानाचार्या पूर्णिमा कौशिक के निर्देशन में विशेषज्ञों ने बालिकाओं को आत्मरक्षा एवं दैनिक जीवन से जुड़े गुर बताये। इस अवसर पर प्रशिक्षक प्रो. रमेश चंद शर्मा ने बताया कि प्रथम सोपान के तहत छात्राओं को तंबू निर्माण, गाइड चिन्ह, ध्वज फहराना, रस्सी में गांठ बांधना आदि के बारे में बताया गया है। स्काउट गाइड में हमेशा राष्ट्र सेवा की भावना से प्रेरित कार्यक्रमों के बारे में बताया जाता है। यह अच्छा जीवन जीने की कला सिखाती है। इस अवसर पर कमलेश वर्मा, नूतन शर्मा, प्रबंधक दिलीप शर्मा, सुरेश चंद कौशिक, चन्द्रशेखर वर्मा, योगेश शुक्ला, पुलकित कौशिक आदि थे।

यह भी पढ़े : मनुष्य के पाप कर्मों द्वारा मिलने वाली सजाएं