Visitors have accessed this post 1279 times.
अतरौली(अलीगढ़) : पैंठ चौराहे पर हिंदुस्तान सोशलिस्ट रिपब्लिकन एसोसिएशन द्वारा पुलवामा में शहीद हुए वीर जवानों को श्रद्धांजली अर्पित की फिर अतरौली नगर में बाईक रैली निकाल कर जनता को सैनिकों के सम्मान के लिये जागरूक किया हिन्दुस्तान सोशलिस्ट रिपब्लिकन एसोसिएशन के अध्यक्ष (छात्र नेता) कपिल चौधरी ने कहा पिछले वर्ष इसी दिन 300 किलो आर डी एक्स से हमारे सैनिकों पर हमला हुआ बहुत ही ह्रदय विदारक घटना थी लेकिन हमारे देश का युवा देशभक्ति के मार्ग से भटक कर वेलेंटाइन डे, लव जिहाद के चक्कर में पड़ गया हैं। ललित चौधरी ने कहा 1931 में आज ही के दिन लाहौर में भगत सिंह राजगुरु को फांसी की सजा का ऐलान किया था अंग्रेजों ने हमारे देश के युवाओ को भुलाने के लिये वेलेंटाइन डे की शुरुआत की थी और आज हमारे देश का युवा उसी चक्कर में भटग रहा है, जनता की जागरूकता के लिये हमें ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन करना पडता है|
इस दौरान त्रिवेन्द्र चौधरी, धीरज शर्मा, बिन्टू चौधरी , फैजान गाजी, शिवम चौधरी, राघव चौधरी, राज , संस्कार गौड, दीपक कुमार, शिवम यादव, आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे |
इनपुट : मदनपाल