Visitors have accessed this post 1163 times.

सासनी(हाथरस)। कस्वा के श्री बालाजी आइस एण्ड कोल्ड स्टोरेज में बारहवें वर्ष के आलू भंडारण का शुभारंभ विधिवत आचार्य राजकिशोर शास्त्री द्वारा वेदमत्रोच्चारण के साथ हवन यज्ञ कर किया गया। जिसमें सोलंकी परिवार तथा उसके सहयोगी रिश्तेदारों ने आहूतियां देकर प्रतिष्ठान के प्रति मधुर कामना की।

गुरूवार को विजयगढ रोड स्थित नगला विजैया के निकट श्री बालाजी आइस एण्ड कोल्ड स्टोरेज में आलू भंडारण का शुभारंभ आचार्य राज किशोर शास्त्री द्वारा विधिवत पूजा अर्चना कर वेदमंत्रों के उच्चारण के साथ हवन यज्ञ किया गया। जिसमें पूर्व ब्लाक प्रमुख अंजली सोलंकी, तथा पति महेन्द्र सोलंकी के अलावा सहयोगी रिश्तेदारों ने आहूतियां दी। तत्पश्चात कोल्ड का उद्घाटन जयदेवी सोंलकी एंव पूर्व ब्लाक प्रमुख अंजली सिंह सोंलकी ने पूजा अर्चना एंव नारियल फोडकर शुभारम्भ किया। महेन्द्र सिंह सोंलकी ने बताया कि किसानों के लिए कोल्ड में आलू रखने के लिए बेहतरीन सुविधायें उपलब्ध है। आधुनिक ऑटोमेटिक एलपीआर सिस्टम, एक मुश्त तुरन्त भुगतान, एक्सपर्ट द्वारा आलू की खुली बोली, कन्वेयर एंव 9 सिलेंन्डर तक समस्त मशीनरी, आलू सुखाने के लिए बडा बरामदा आदि। इस दौरान ठाकुर सुखवीर सिंह राघव, ठा. घुरेन्द्र सिंह राघव, ठा. सतेन्द्र सिंह, ठा. रामकिशोर सोलंकी, संतोष चौधरी, हरवीर सिंह तोमर, पूरन सिंह कुशवाहा, पंकज पालीवाल, अजीत सिंह, पूर्व सासंद प्रतिनिधि हरीशंकर वार्ष्णेय, पूर्व प्रधान चन्द्र प्रकाश उर्फ भूरा, प्रदीप सोंलकी, पंकज सोंलकी, आदि मौजूद थे।