Visitors have accessed this post 580 times.
सिकंदराराऊ (हाथरस) : कोरोना के चलते देशव्यापी लॉकडाउन के दौरान पुलिस की टीमें लॉकडाउन का पूर्णतया पालन कराने में जुटी हुई हैं , वहीं लोगों की परेशानी को देखकर इन सबके बीच खाकी वाले सामाजिक सरोकार भी निभाने को अपने हाथ आगे बढ़ा रहे हैं ,
आपको बता दें कि गति रात्रि के समय सिकंदराराऊ के मोहल्ला सराय उमंदा वेगम में रह रहे पांच परिवारों ने पीआरवी को अपने पास राशन न होने की सूचना दी थी जिसके तुरंत बाद कोतवाल प्रवेश राणा और एस आई अनिल कुमार सहित अन्य पुलिस टीम के साथ गरीब असहाय लोग जो अपना मजदूरी कर जीवन यापन करने वाले गरीब मजदूर वर्ग के लोगों को आलू आटा सहित तेल आदि उपलब्ध कराया ।
साथ ही कोतवाल प्रवेश राणा ने वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए लोगों से घरों में रहने की अपील भी की। नन्है मुन्ने बच्चों का विशेषकर ध्यान रखने के लिए कहा। राशन पाकर गरीबों ने सहायता के लिए पुलिस को दी दुआएं ।
इनपुट : रवीन्द्र यादव