Visitors have accessed this post 911 times.

सासनी(हाथरस) :करीब डेढ माह पूर्व घर से गायब हुए नौ वर्षीय मासूम विशाल पुत्रा मुकेश का नौ अप्रैल को गांव के निकट श्यामवीर सिंह के खेत में कंकाल मिलने के बाद गांव में सनसनी फैल गई थी। शव की शिनाख्त होने के बाद पुलिस विशाल की मौत की गुत्थी सुलझाने में लग गई। पुलिस ने मात्र चार दिन में सफलता की मंजिल हासिल करते हुए मृतक की सगी बहन और उसके प्रेमी को गिरफतार कर जेल भेजा है।

बुधवार को घटना का खुलासा करते हुए सीओ सदर हाथरस रामशब्द यादव ने बताया कि 27 फरबरी को मृतक के पिता मुकेश ने अपने पुत्र की गुमशुदगी दर्ज कराई थी। तभी से पुलिस मुकेश के पुत्र विशाल की तलाश में जुट गई थी। मगर 9 अप्रैल को कंकाल मिलने और शिनाख्त होने के बाद पुलिस विशाल की मौत का कारण पता करने में जुट गई। पुलिस ने मात्रा 4 दिन में मृतक की बहन और उसके प्रेमी को दबोच लिया। सीओ ने बताया कि गिरफ़्तारी के वक्त मृतक की बहन रीना और उसके प्रेमी रामसिंह पुत्र चंद्रभान निवासी रामपुर थाना इगलास ने बताया कि रीना से शारीरिक संबध बना रहा था, जिसे विशाल ने देख लिया। विशाल द्वारा घर वालों से कहने पर बदनामी होने के डर से दोनों ने विशाल का गला दबाकर हत्या कर दी और शव को खेतों में ही छिपाकर घर आ गये। जब विशाल शाम तक घर नहीं पहुंचा तो पिता ने विशाल की गुमशुदगी कोतवाली में दर्ज करा दी। मगर शव का कंकाल बरामद होने तथा कपडों से पहचान होने के कारण सारा मामला खुल गया। सीओ ने बताया कि रामसिंह ट्रैक्टर चलाता है, जिसके चलते उसके रीना से अंवैध संबध हो गये थे। और वह फोन पर बात करते रहते थे। 27 फरवरी को रीना ने योजनाबद्व तरीके से काम पर न जाकर गंदे नाले के निकट पीपल के पेड के नीचे मिलने की योजना बनाई और शाम को करीब साढे 5 बजे शारीरिक संबध बनाते समय रीना के भाई विशाल ने उसे देख लिया। जिससे लेकर रीना और उसके प्रेमी रामसिह ने विशाल उर्फ सूखा की गला दबाकर हत्या कर दी। पुलिस ने दोनों अरोपियों को गिरफ्तार कर विभिन्न धराओं में अभियोग पंजीकृत कर जेल भेजा है। दोनों अरोपियो को गिरफ्तार करने वाली टीम में एसएचओ अश्वनी कौशिक, एसआई विजय सिंह, कांस्टेबिल दिनेश कुमार, महिला कांस्टेबिल स्नेहलता मौजूद थे।

यह भी पढ़े : अनोखे पंछी के अनोखे अंडे जिन्हें आपने पहले कभी नहीं देखा होगा

अपने क्षेत्र की खबरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA एप

http://is.gd/ApbsnE

sasni new wave