Visitors have accessed this post 943 times.

सहपऊ (हाथरस) : स्थानीय पुलिस एवं आबकारी पुलिस ने जिला आबकारी अधिकारी सुबोध कुमार श्रीवास्तव एवं सीओ सादाबाद योगेश कुमार के नेतृत्व में गांव बाग बधिक में शराब बनाने की सूचना पर छापा मारा। छापे के दौरान दोनों संयुक्त टीम को शराब तो नही मिली लेकिन पुलिस टीम ने शराब बनाने के प्रयोग में आने वाले 130 किग्रा लहन को नष्ट कर दिया। गौरतलब है कि कोरोना वायरस के कारण देश में हुए लॉक डाउन में देशी एवं अंग्रेजी शराब के ठेके बंद हो चुके हैं। इसलिए गांव में कच्ची शराब बनना प्रारंभ हो गयी है। दोपहर से देर रात तक इस गांव के आसपास शराब खरीदने के लिए लोग उमड़ते रहते हैं।

पुलिस ने शराब खरीदने वालों पर अंकुश लगाने के लिए वहां पुलिस की गश्त भी बढ़ा दी है। यही कारण है कि आजकल स्थानीय पुलिस द्वारा रोजाना शराब खरीदने वालों के विरुद्ध आबकारी एक्ट तहत मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। पुलिस टीम में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राजवीर सिंह यादव आबकारी निरीक्षक संजय कुमार चंद्रा, एसएसएफ अलीगढ़ प्रभार, मुकेश यादव व श्री राम आदि शामिल थे।

इनपुट : अखिलेश वाष्णेय