Visitors have accessed this post 486 times.
हाथरस : कोरोना जैसी महामारी के चलते हुए किसी भी जरूरतमंद को भूख की कमी महसूस ना हो इसलिए एक छोटा सा प्रयास करते हुए ..
प्रतिदिन की तरह आज भी अलीगढ़ रोड पर सासनी पुलिस की मदद से. गुजरात से आए हुए प्रवासी मजदूरों को संस्कार वेलफेयर सोसाइटी द्वारा संचालित हाथरस रोटी बैंक के सहयोग से भोजन वितरित किया गया एवं आर्थिक मदद और किसी भी वाहन द्वारा अलीगढ़ पहुंचाने का प्रयास किया गया। देश में लॉक डाउन के चलते मज़दूर वर्ग खासा परेशान है, जिसकी सुध लेने वाला भी कोई नहीं दिखाई देता। सरकार के वायदे को अधिकारी लोग चूना लगाकर इतिश्री करने में मशगूल नजर आ रहे हैं । ऐसे में युवा समाजसेबी विशाल शर्मा की टीम ने कुछ अन्य सहायता टीमें ही भूखे प्यासे मजदूरों के लिए सहारा बन रहे हैं । मिली जानकारी के अनुसार सूचना विशाल शर्मा को दी गई उस पर विशाल शर्मा के द्वारा अलीगढ़ रोड पर सासनी पुलिस की मदद से कुछ जरूरतमद व गरीव असहाय लोग रासान नही मिलने से परेशान है उनकी खाने के पैकेट उपलब्ध कराए। उनके साथ राहुल दीक्षित उपवेश कौशिक. सुशील गुप्ता. तुसार गुप्ता. विमल एडवोकेट. आदि सहयोग कर रहे हैं ।
INPUT – Adil Khan
यह भी देखे : अनोखी जीवो के अनोखी अंडे
अपने क्षेत्र की खबरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA एप
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.tv30ind1.webviewapp