Visitors have accessed this post 410 times.
पूरी खबर के लिए क्लिक करें
सादाबाद : बुधवार को बिसावर चौकी क्षेत्र के गांव ढकरई मैं करीब 35 वर्षीय राजमिस्त्री लाखन सिंह पुत्र भूप सिंह का शव लटका मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई बुधवार की सुबह जब शौच इत्यादि करने के लिए लोग निकले तो उनकी नजर प्राइमरी स्कूल में लटके शब पर पड़ी ग्रामीणों द्वारा सूचना पुलिस को दी गई सूचना मिलते ही कोतवाली सादाबाद प्रभारी डीके सिसोदिया एवं चौकी इंचार्ज बिसावर सतीश चंद्र यादव मय दल बल के साथ घटनास्थल की तरफ निकल पड़े शब को उतरवाकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है घटना की प्राथमिकी दर्ज नहीं हुई है
परिवारी जनों के मुताबिक लाखन कल सुबह काम पर निकला था शाम को वापस नहीं आया सुबह उसका शव प्राथमिक विद्यालय ढकरई के परिसर में फंदे पर झूलता हुआ मिला लाखन सिंह के परिवार में तीन बेटी एक बेटा और पत्नी जिन का रो रो कर बुरा हाल है यह तय नहीं हो पा रहा कि मामला हत्या का है या आत्महत्या ?
पुलिस जांच में जुटी है