Visitors have accessed this post 802 times.

हाथरस : सादाबाद क्षेत्र के गांव गीगला में उस समय हड़कंप मच गया। जब एक टैंकर चालक को झपकी आ जाने के कारण डेयरी से हजारों लीटर दूध लेकर औरैया जा रहा टैंकर रविवार सुबह आगरा रोड स्थित गांव गीगला के पास जाकर पलट गया । हादसे में पेड़ से टकराने के बाद उसका चेसिस टूट गया और टैंकर में भरा करीब 20 हजार लीटर दूध बंबा में जा गिरा। दुर्घटना में टैंकर चालक व खलासी बाल-बाल बच गए । दूध बह जाने से लाखों रुपये का नुकसान हो गया है ।

(अनूप शर्मा)