Visitors have accessed this post 532 times.

सिकंदराराऊ : कस्बा के मोहल्ला नौरंगाबाद पश्चिमी निवासी एक व्यक्ति के संक्रमित पाए जाने के बाद गत 28 जून से संक्रमित व्यक्ति के घर से लेकर 250 की परिधि में प्रशासन द्वारा हॉटस्पॉट एरिया घोषित किया गया था । जिसके तहत नगर पालिका द्वारा बड़ा बाजार पुरानी सब्जी मंडी रोड आदि स्थानों पर बैरिकेडिंग कर सील किया गया था । उक्त हॉटस्पॉट इलाके को मुक्त किया गया । जिसके चलते बाजार खुले। बाजार खुलने से बाजारों में पुनः रोनक लौटी। वही गत 4 जुलाई को कस्बा के मोहल्ला हुरमतगंज निवासी समाजसेवी एवं व्यापारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए। जिसके चलते संक्रमित के घर से 250 मीटर की परिधि में कल नापतोल कराकर एरिया को हॉटस्पॉट किया जाएगा। इस सम्बंध में नगर पालिका अधिशासी अधिकारी डॉ ब्रजेश कुमार ने बताया कि पूर्व में किया गया हॉटस्पॉट एरिया आज मुक्त किया गया है । वही मोहल्ला हुरमतगंज में मिले कोरोना संक्रमित के घर से कल नापतोल की जाएगी और एरिया को हॉटस्पॉट कर सील किया जाएगा।

(अनूप शर्मा)