Visitors have accessed this post 621 times.
सहपऊ : जो निरन्तर अपने मुकाम में जुटा रहता हैं उसे सफलता अवश्य स्पर्श करती है।ऐसा ही केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद बोर्ड के आये कक्षा 12 वी के नतीजों में बी एस पब्लिक सीनियर सैकेण्डरी स्कूल सादाबाद के 12 वी कक्षा (वाणिज्य वर्ग )के छात्र सहपऊ निवासी वरिष्ठ पत्रकार व समाजसेवी रजत उपाध्याय के पुत्र यश उपाध्याय ने 83.2% अंक हासिल कर विद्यालय में प्रथम स्थान( टॉप) कर,विद्यालय व परिवार को गौरवान्वित किया है। नतीजे आते ही सर्व प्रथम विद्यालय के डायरेक्टर डॉ बी एम राना ने फोन कर यश उपाध्याय व उसके पिता को विद्यालय टॉप करने पर बधाई देते हुऐ उसके उज्जवल भविष्य की कामना की। सूचना मिलते ही परिवार में खुशी की लहर दौड़ गयी। यश की सफलता को लेकर परिवारीजन के साथ पड़ौसी जनों ने घर पर आकर उसका स्वागत कर मिष्ठान खिलाकर उसे बधाई दी। दादी श्रीमती कंचन देवी व माँ ने तिलक कर बेटे को आशीर्वाद देकर इसे परिवार के लिये गर्व की बात कहा। यश उपाध्याय ने अपने उत्तीर्ण होने का श्रेय अपने माता पिता के साथ गुरुओ को दिया। सर्व प्रथम मेरी प्रेरणा श्रोत व आर्दश छोटी बुआ भावना शर्मा रही।जो मेरी प्रथम शिक्षका व गुरु रही जब में छोटा था तो वह मुझे स्कूल छोड़ने जाती थी और मेरे साथ स्कूल में कई कई घण्टे तक बैठती थी। यह सफलता में अपने दादाजी स्व.श्री सुरेश चन्द्र शर्मा के श्री चरणों मे अपर्ण करता हूँ। आज से आठ माह पूर्व व हमको छोड़कर स्वर्गवासी हो गये। आज वह होते तो उन्हें आपार खुशी होती। मैने इस मुकाम को हासिल करने के लिये 17 से 18 घण्टे पढ़ाई की ।आगे में बी कॉम के साथ सी ए व सी एस की तैयारी कर परिवार का नाम रोशन करना मेरा लक्ष्य होगा। इस मौके पर व्यापार मंडल अध्यक्ष गजेन्द्र कुमार वर्मा, शिवकुमार शर्मा( मल्ल),अनिल शर्मा,राकेश कुमार शर्मा प्रबंधक,हरीश तिवारी,कमल शर्मा ,नीरज वर्मा,धीरज सिसौदिया,बाँके बिहारी शर्मा, व राजीव बजाज,आदि इष्टमित्रों ने बधाई व आशीर्वाद दिया। साथ ही छोटे बाबा महेश चन्द्र शर्मा, चाचा पंकज उपाध्याय,प्रिन्स उपाध्याय,मनोज उपाध्याय,दादी कंचन देवी शर्मा,सरोज शर्मा,माता मधु उपाध्याय,चाची शशी उपाध्याय,भाई दिव्यांशु उपाध्याय,गर्भ पचौरी, संदीप शर्मा,बहिन अनुष्का उपाध्याय, नानी पुष्पा देवी,बुआ कामिनी पचौरी, रीना शर्मा व बीरेन्द्र शर्मा आदि खुशी जाहिर की है।
INPUT – Akhilesh kumar