Visitors have accessed this post 444 times.
आज भारतीय जनता पार्टी जिला हाथरस की विधानसभा हाथरस की एक वर्चुअल मीटिंग वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये हुई इस मे मुख्य बक्ता के रूप में व्रज छेत्र के अध्यक्ष माननीय श्री रजनीकांत माहेष्वरी जी रहे ।कार्यक्रम की अध्यक्षता मा श्री गौरव आर्य जी ने की सर्व प्रथम मीटिंग का शुभ आरंभ माता की जय कार उद्घोष से हुआ फिर जिला कार्यालय मंत्री विशाल गुप्ता ने माँ भारती का एक गीत प्रस्तुत किया उसके बाद मुख्य बक्ता श्री रजनीकांत जी ने अपना विषय रखा उन्होंने कहा भारतीय जनता पार्टी का प्रत्येक कार्यकर्ता आज इस कोरोना काल मे तन मन धन से जनता की सेवा में जुटा हुआ है ।जहाँ अन्य पार्टीयो के लोग डर के मारे चूहों की भांति अपने अपने विलो में छुप गए है वही पूरे कोरोना काल मे भाजपा कार्यकर्ता लगतार लोगो की सेवा कर रहे है चाहे वो लोगो को भोजन वितरण , मास्क वितरण प्रवासी मजदूर को अपने अपने घरों तक राशन ,दवाई ,आदि पहुचाया मा श्री नरेन्द्र मोदी जी 20 लाख करोड़ रु का जो आर्थिक पैकेज आत्म निर्भर भारत बनाने के लिए दिया उसके कारण छोटे व्यापारी भाइयो रेडी पटरी वालो मजदूर आदि को इतना फायदा होगा कि हम आत्म निर्भर भारत का निर्माण कर पाएंगे ।आज उत्तर प्रदेश के कई ऐसे व्यवसाय है।जैसे लकड़ी उधोग रेडीमेड उधोग हींग और आचार उधोग मसाला उधोग आदि उधोगो के माध्यम से उत्तर प्रदेश में विदेशों के लिए निर्यात बढेगा ओर उत्तर प्रदेश आत्म निर्भर बनेगा ।और जैसा कि मा मोदी जी ने कहा है कि हमे लोकल के लिए वोकल बनना है ।हम अपने देश के सामानों का उपयोग तो करेगे ही साथ ही साथ उनको विदेशो तक पहुचने का काम करेंगे क्यों कि आज भारत के पास मौका है ।क्योंकी जद्दा तर देश चीन से नाखुश है और वो भारत की ओर देख रहे है ।भारत के नागरिकों ओर व्यपारियो को इस अवसर का लाभ उठाना चाहिए ।छेत्र अध्यक्ष जी ने पदादिकारी ओर कार्यकर्ता से कहा कि क्योंकि पार्टी का बहुत काम कोरोना की बजह से रुका हुआ था वो पुनः सुचारू करना है ।बूथ को मजूबत करना है ।और बूथों का सत्यापन करा कर लिस्ट जिला को देनी है और सभी कार्यक्रमों को जो प्रदेश से आये उनको करना है ।जिला अध्यक्ष श्री गौरव आर्य जी ने कहा कि लगातर वह संगठन के कार्यो को करते रहे है ओरओर कायकताओं के बीच फोन के माध्यम से हर संभव मदद पहुचते रहे है ।और किसी कार्यकताको कोई जरूरत हो तो बह उनको तुरत अबगत कराये उसकी जरूरत पूरी की जाएगी सांसद श्री राजवीर दिलेर जी ने कहा कि वह छेत्र की जनता का पूरा ध्यान रखते है और समय समय पर छेत्र में जा कर बारीकी से निरीक्षण करते है ।और अधिकारियों को कोई कमी होने पर तुरंत उसका समाधान करते है ।सदर विधयाक श्री हरिशंकर माहोर जी ने बताया कि इस छेत्र की जनता के लिए बह 24 घंटे तैयार है कभी कोई भी समस्या होने पर हर व्यक्ति उनसे अपनी बात रख कर समाधन करा सकता है।कार्यक्रम का सफल संचालन जिला महामंत्री रूपेश उपाध्याय ने किया ।और स्वागत अध्यक्ष हरिशंकर राणा बूरा पहलबन रहे |
INPUT – Brijmohan Thinua