Visitors have accessed this post 394 times.

कालपी (जालौन) :आज दिन बुधवार को हिंदू जागरण मंच व भाजपा कालपी नगर प्रभारी हरेंद्र विक्रम सिंह व लक्ष्मी नारायण मंदिर के महंत महामंडलेश्वर श्री श्री 1008 रामकरण दास महाराज जी के साथ मिलकर मंदिर परिसर मे वृक्षारोपण किया जीवन की सबसे बड़ी जरूरत है शुद्ध हवा जिसकी बदौलत हम निरोगी जीवन जी सके।ये दोनो अति महत्वपूर्ण तत्व हमको देते है वृक्ष इस लिहाज से हम सभी पृथ्वी पर रहने वाले व्यक्ति का नैतिक एवं धार्मिक कर्तव्य है कि अपने जीवन में कम से कम पांच वृक्ष अवस्य लगाकर उन्हे पल्लवित एवं पोषित करे।
उक्त बात भारतीय जनता पार्टी के नगर प्रभारी हरेंद्र विक्रम सिंह ने बड़ा स्थान कालपी में वृक्ष लगाने के बाद विश्व हिन्दू परिषद के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कही वृक्षारोपण कार्यक्रम मे पधारी भाजपा जिला मंत्री मंजू देवी ने कहा आज जनपद के सबसे बड़े मंदिर में जिस प्रकार पृथ्वी एवं आंवला के वृक्ष का विधिवत पूजन कर रोपित करने का सौभाग्य मिला ह्रदय में अपार प्रसन्नता हुई कि हिन्दू धर्म कितना महान है जहां पृथ्वी पेड़ पहाण नदियों आदि को संरक्षित करने के उद्देश्य से उनकी पूजा होती है।कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए महामण्डलेश्वर श्री श्री १००८ महन्त राम करन दास जी महराज ने कहा कि जो दल समाज य व्यक्ति धर्म रक्षा और धर्म पर चलकर मानव और हिन्दू संस्कृति की रक्षा के लिए आगे आकर काम करते हैं उनके साथ हम साधू संतो का आशीर्वाद सदा रहता है।आज हम संन्यासियों को महान प्रश्न्नता प्राप्त हो रही कि सदियों के संघर्ष और त्याग तथा बलिदान के बाद सत्य की विजय हुई और हम सभी के आराध्य मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम जी की जन्म भूमि पर विशाल मंदिर का निर्माण होने जा रहा है।इस कार्य के लिए सभी सहयोगियों को साधुवाद हिन्दू जागरण मंच अध्यक्ष नीलाभ शुक्ला ने महाराज श्री का अभिवादन कर माल्यार्पण किया एवं सभी का आभार व्यक्त किया। उपस्थित युवा टीम में दिलीप द्विवेदी महामंत्री वीहिप के अतरिक्त शिवम् सविता, संजीव, संदीप निषाद, जितेन्द्र श्रीवास, मुन्ना सविता,लल्ला श्रीवास,जीतू सैनी, अनिल,प्रशांत,लोकेन्द्र आदि लोग उपस्थित रहे |

INPUT – योगेश द्विवेदी