Visitors have accessed this post 376 times.
हाथरस : प्रशासन को कल देर रात 1053 रिपोर्ट्स प्राप्त हुई हैं | जिनमें 1047 रिपोर्ट्स नेगेटिव व 6 रिपोर्ट्स पॉजिटिव प्राप्त हुई हैं | इनमें सहपऊ क्षेत्र के डीपीआरओ कार्यालय में एक 33 वर्षीय चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी, झिंगुरा की एक 70 वर्षीय महिला, सादाबाद के गाँव तसींगा में 26 वर्षीय युवक व 19 वर्षीय युवती जो कि भाई-बहन हैं व एक सादाबाद के विनोबा नगर की एक 40 वर्षीय महिला शामिल हैं | जबकि श्रीनगर पीपल चौक निवासी एक 44 वर्षीय युवक पॉजिटिव पाए गए हैं | इनका 29 जुलाई को सैंपल हुआ था | जिसकी रिपोर्ट कल देर रात पॉजिटिव आई है | मिली जानकारी के अनुसार उक्त युवक का कानपुर में इलाज चल रहा है | जनपद में अब तक 18814 लोगों की टेस्टिंग हो चुकी है | जिले में अब एक्टिव केस की संख्या घट कर 32 रह गयी है वहीँ जिले में कुल संक्रमित मरीज 264 हैं | इस दौरान 224 मरीज कोरोना को मात भी दे चुके हैं | जबकि चार लोगों की मौत भी हो चुकी है |
(अनूप शर्मा)