Visitors have accessed this post 305 times.

बॉलीवुड सिनेमा के दिग्गज अभिनेता और निर्माता-निर्देशक निशिकांत कामत का निधन हो गया है। निशिकांत कामत के लीवर इन्फेक्शन था जिसके चलते उनकी तबीयत बिगड़ी हुई थी  । जिसके  चलते उनका निधन हो गया है। लंबे समय से वह हैदराबाद के एक निजी हॉस्पिटल में भर्ती थे। जहाँ पर उन्होंने अपनी अंतिम साँस ली है । मिली जानकारी के  मुताबिक वो हैदराबाद के एआईजी अस्पताल में भर्ती थे। हालांकि उनकी मौत के सही समय को लेकर अभी जानकारी प्राप्त नहीं हुई  है। निशिकांत कामत ने निर्देशक के तौर पर लंबे समय तक बॉलीवुड में काम किया है। निशिकांत कामत ने अपने करियर की शुरुआत मराठी फिल्मों से की थी। निशिकांत कामत ने बॉलिवुड सिनेमा में अजय देवगन, तब्बू की सुपरहिट फिल्म ‘दृश्यम’ और इरफान खान की यादगार फिल्म ‘मदारी’ जैसी फिल्मों का डायरेक्शन किया था। निशिकांत कामत   31 जुलाई को पीलिया और पेट में दर्द की शिकायत के चलते हैदराबाद में गचीबोवली स्थित एआईजी में भर्ती थे । जहां उनमें क्रॉनिक लिवर डिजीज और अन्य संक्रमणों का पता चला था।
उनकी हालत नाजुक देखते हुए वह आईसीयू में भर्ती थे। निशिकांत कामत के निधन के बाद फ़िल्म इंड्रस्टी में शोक की लहर हैं ।